*थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन हाइवे पर हुईं हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए
दिनांक-18.11.2023 को वादी रामदमन पुत्र त्रिलोक चन्द्र निवासी विधापति नगर वालापट्टी रोड, नई वस्ती, थाना कोतवाली हाथरस द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर सूचना दी कि वादी का भाई गोपाल वार्ष्णेय(उम्र करीब 22 वर्ष) जो उसके चचेरे भाई हरीश वार्ष्णेय के हाथरस जंक्शन स्थित एयरटेल स्टोर पर नौकरी करता था । दिनांक 17.11.2023 को घर से काम करने के लिए निकला था लेकिन घर वापस नही आया । दिनांक 18.11.2023 को वादी को जानकारी हुई किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके भाई की हत्या कर शव को निर्माणाधीन हाईवे के किनारे आधा मिट्टी में दबा दिया है । वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर मु0अ0सं0 319/23 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करते हुये घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस व क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस जंक्शन को निर्दिष्ट किया गया तथा स्वॉट व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया । एसओजी टीम एवं थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा घटना के सभी तथ्यों पर विवेचना करते हुये लाभप्रद साक्ष्य संकलित किये गये । जिसके क्रम में दिनांक 23.11.2023 को एसओजी टीम व थाना हाथरस जंक्शन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अथक-प्रयासोपरान्त, संकलित साक्ष्यो, धरातलीय अभिसूचना संकलन, सर्विलॉस सेल की टेक्निकल ऐड आदि से संकलित सूचनाओं के उपरान्त थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-17.11.2023 की रात्रि में हुई गोपाल वार्ष्णेय की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में प्रकाश में आये 03 अभियुक्तगण क्रमशः 1. संदीप कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम रामपुर थाना हाथऱस जंक्शन जनपद हाथरस, 2. विष्णु कुमार पुत्र स्व0 राजवीर सिंह निवासी ग्राम रामपुर थाना हाथऱस जंक्शन जनपद हाथरस, 3. वजीर उर्फ वजीरा पुत्र जमालुद्दीन उर्फ जालिम खाँ निवासी वीडीओ वाली गली आईटीआई के पास थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस को भैरव मन्दिर मैण्डू स्टेशन के पास, हाथरस- सिकन्द्राराऊ रोड से समय करीब 16.15 गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणो की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर (आलाकत्ल) घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर फरौली मार्ग पर खड़ी झाडियों से बरामद किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ का विवरण-* उपरोक्त घटना में गिरफ्तार अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ की गयी तो तीनो अभियुक्तगणो ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि दिनांक-17.11.2023 को हम लोगो ने अपने साथी तरुण उर्फ तन्ना पुत्र भोला निवासी हाथरस जंक्शन रेलवे पुल के नीचे थाना हाथरस जंक्शन, हाथरस के साथ शराब पी थी तथा उसकी ऑल्टो गाड़ी लेकर शराब के नशे में हम चारो लोग हाथरस-सिकन्द्राराऊ रोड पर मौज मस्ती करते हुये छीना-झपटी करने के इरादे से घूम रहे थे । हाथरस जंक्शन से हाथरस की तरफ जाते उसी रात्रि समय करीब 23.00 बजे हाथरस जंक्शन ओवर ब्रिज के पास रोड के किनारे एक युवक गोपाल वार्ष्णेय ने उनसे लिफ्ट मांगी, जिसे गाड़ी में बैठा लिया तथा ओवर ब्रिज पार करने के बाद जैसे ही गाड़ी को तरुण उर्फ तन्ना ने रामपुर गांव की तरफ मोडा तो उक्त युवक ने विरोध किया कि उसे हाथरस जाना है । तरुण उर्फ तन्ना ने कहा कि उसकी गाड़ी में तेल कम है वह अपनी दूसरी गाड़ी लेकर आयेगा कि उसी बीच गाड़ी बन्द हो गई तब हम लोगो ने गाड़ी में धक्का मारा और गाड़ी स्टार्ट हो जाने पर निर्माणाधीन हाईवे पर पहुँच गये । तरुण उर्फ तन्ना ने कहा कि इसकी तलाशी ले लो जैसे ही हम लोगो ने उसका फोन एवं तलाशी लेनी चाही तो उसने तरुण उर्फ तन्ना से कहा कि क्या कर रहे हो मै तो तुम्हे जानता हूँ । इस पर तरुण उर्फ तन्ना व संदीप ने पकड़े जाने के डर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी । हम सभी लोगो ने उसके शव को खींचकर रोड़ के किनारे मिट्टी में दबा दिया । पकड़े जाने के डर से फोन बन्द करके इधर-उधर छिप रहे थे कि पुलिस ने हम लोगो को पकड़ लिया ।
घटना में शामिल अन्य आरोपी तरुण उर्फ तन्ना की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है । पुलिस द्वारा अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
1. संदीप पुत्र सुरेश चन्द्र जाटव निवासी ग्राम रामपुर थाना हाथऱस जंक्शन जनपद हाथरस ।
2. विष्णु कुमार पुत्र स्व0 राजवीर सिंह जाटव निवासी ग्राम रामपुर थाना हाथऱस जंक्शन जनपद हाथरस ।
3.वजीर उर्फ वजीरा पुत्र जमालुद्दीन उर्फ जालिम खाँ निवासी वीडीओ वाली गली आईटीआई के पास थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
*बरामदगी का विवरण-*
एक अवैध तमंचा 315 बोर एवं 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।(आलाकत्ल)
* गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम –*
1. प्रभारी स्वॉट/एसओजी श्री अशोक कुमार सिंह जनपद हाथरस ।
2. प्रभारी निरीक्षक श्री नरेश सिंह थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
3. उ0नि0 अवधेश सिंह एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
4. हे0का0 266 जगदीश सिंह थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
5.हे0का0 450 संदीप राघव थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
6. हे0का0 सचिन शर्मा सर्विलॉस टीम जनपद हाथरस ।
7. का0 229 दीप चन्द्र थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
8. का0 396 ललित कुमार एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
9. का0 365 परवेन्द्र एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
10. का0 503 धर्मेन्द्र एसओजी टीम जनपद हाथरस ।