गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सब प्रेस वार्ता के दौरान श्री गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव
की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति वाष्र्णेय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा • महिलाओं को भागीदारी व बढावा देते हुए 33 प्रतिशत आरक्षण देने के क्रम में जहां उनकी भागीदारी बढ़ाई है। वहीं उनसे प्रेरित होकर वाष्र्णेय समाज ने भी इस बार मातृशक्ति को बढ़ावा देते हुए मुझे । श्री गोविंद भगवान रथयात्रा – महोत्सव के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है और उनकी पूरी टीम में मातृशक्ति मंडल ही है, जो इस बार मेले का पूर्ण तरीके से नेतृत्व कर रही है।
मेला अध्यक्ष दीप्ति वार्षीय ने शहर के समस्त वार्षीय समाज एवं जनता से अनुरोध किया है ■ कि समय-समय पर मेला महोत्सवों के कार्यक्रमों में पहुँचकर मेला कमेटी का उत्साह वर्धन करें। मेला महामंत्री सीमा वाष्र्णेय ने कहा कि रथयात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी का सहयोग करें। कार्यक्रम का संचालन नवीन गुप्ता (एपेक्स) द्वारा किया गया।