दिनांक 25.03.2024 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की मुखबिर की सटीक सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समय करीब 04.00 बजे थाना सादाबाद क्षेत्र के ग्राम ताजपुर अन्तर्गत सड़क के किनारे बनी टूबेल की कोठरी मे चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुये 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्व सफलता प्राप्त की है। मौके से 01 तमंचा 12 बोर, 03 तमंचा 315 बोर, एक प्लास्टिक के कट्टे में शस्त्र बनाने के उपकरण, अधबने शस्त्र व अधजला कोयला बरामद हुआ हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।