Thursday, February 6, 2025
spot_img
Homeमथुराहाई कोर्ट द्वारा मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद का एएसआई सर्वे के...

हाई कोर्ट द्वारा मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद का एएसआई सर्वे के आदेश के बाद साधु संतों की अहम बैठक

हाई कोर्ट द्वारा मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद का एएसआई सर्वे के आदेश के बाद साधु संतों की अहम बैठक

Location Mathura
Date- 16-12-2023
मथुरा प्रयागराज हाई कोर्ट द्वारा मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद का एएसआई सर्वे कराए जाने का आदेश
जारी होने के वाद मथुरा के साधू संतो में खासा उत्साह है
और आज श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण न्यास के अध्यक्ष वा न्यास के मुख्य वादी महेंद्र प्रताप द्वारा
वृंदावन के हनुमान टेकरी मंदिर पर आगामी रणनीति बनाए जाने के लिए धर्म नगरी के साधू संतो की विशाल बैठक
आयोजित की गई जिसमें जहां धर्म नगरी के बड़े बड़े साधू संत शामिल हुए
वही। उन्होंने सर्वे को लेकर अपनी एकजुटता दिखाते हुए
एलान किया है जिसमें साधू संतो ने कहा है
की अब यहां समय आ गया है
की जल्द भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है
क्यों की कोर्ट के आदेश पर अब कमेटी घटित होगी
और 18 तारीख को ये फैसला भी होना है की इस कमेटी में कौन कौन मस्जिद के सर्वे की टीम में शामिल होना है
तो इसमें एक दम साफ़ हो जायेगा और सच सामने आएगा
जिसमें की आखिर यहां भगवान श्री कृष्ण का असली गर्भ गृह मौजूद है
और हम धर्म नगरी के सभी साधू संत पूरी तयारी में है
की जैसे ही सच सामने आएगा हम भगवान के मंदिर के निर्माण का रास्ता तय होना है
उसी के लिए हमने आज ये साधू संतो की बैठक करी है ।

वाइट,,मोहिनी बिहारी शरण,,महामंडलेश्वर ।
वाइट,महेंद्र प्रताप,,वादी हिंदू पक्षकार अध्यक्ष श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण न्यास
वाइट,, आदित्या नंद गिरी महाराज,,महामंडलेश्वर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments