हाथरस में आज शाम शहर के प्रसिद्ध रमनपुर स्थित मां चामुंडा मंदिर में हवन कुंड से निकली चिंगारी से मंदिर परिसर के छप्पर में आग लग गई। इसके नीचे लोग पूजा अर्चना कर रहे थे। आग की तेज लपटें उठने लगी। मौके पर और अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। बाद में लोगों ने जैसे तैसे इस आग पर काबू पाया। आग से पूरा छप्पर जलकर राख हो गया।
इस समय देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र को लेकर धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। शहर के मोहल्ला रमनपुर में प्रसिद्ध मां चामुंडा मंदिर है। यहां भी आज से हवन यज्ञ शुरू हो गया। आज शाम को जब हवन यज्ञ चल रहा था तो इसकी चिंगारी से वहां छप्पर में आग लग गई। इस मौके पर वहां काफी श्रद्धालु मौजूद थे। आग की लपटें उठती देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। छप्पर के नीचे काफी लोग पूजा अर्चना भी कर रहे थे।
मौजूद लोगों ने इन लोगों को वहां से बाहर निकाला। इसके बाद यह लोग आग पर काबू पाने में जुट गए। इस दौरान पूजा में भी व्यवधान पड़ गया। थोड़ी देर में लोगों ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही के इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। इस आग से वहां माहौल जरूर अफरा तफरी भरा रहा।
#hathras #news #aligarh #agra #mathura