Friday, February 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedहरियाणा: नूंह में शोभायात्रा के दौरान पथराव- आगजनी और फायरिंग, दो होमगार्ड...

हरियाणा: नूंह में शोभायात्रा के दौरान पथराव- आगजनी और फायरिंग, दो होमगार्ड की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी, इंटरनेट बंद

नूंह हरियाणा के मेवात जिले के ह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की तरफ सैनिकाली जा रही ब्रजमंडल बत्रा के दौरान बवाल हो रवा दो गुटों में टकराव के बाद और ने अगजनी की खबर है. जिसमें मा कीमत बताई गई है। उपजवियों ने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर भी पथराव किया गया पुलिस के मुताबिक अब तक हिंसा में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कुछ जगहों पर लोगों द्वारा फायरिंग की खबर भी है. रिपोर्ट के मुताबिक बबाल के बाद शोभा यात्रा में शामिल होने आए करीब 2500 लोग ला मंदिर में फंसे हुए हैं, इनमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल है मंदिर के बाहर पथराव हो रहा है. बस कारें और अन्य वाहन चालक भी अपनी जान बचाने के लिए मंदिर के अंदर चले गए हैं नूह जिला प्रशासन ने हलात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है. एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है पूरे जिले में धान 144 लगाते हुए इंटरनेट श्री बंद कर दिया गया जिले की सीमाएं
सील कर दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा नूह के नल्हड शिव मन्दिर में से फिरोजपुर झिरका की तरफ खाना हुई थी. जैसे ही यात्रा ति पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा के आमने-सामने आते ही येनापक्षा में तकर हो गई. देखते ही देखते पथराव शुरू हो कुछ गाड़ियों में आगजनी की की खबर है. सोचायात्रा में चल रही पुलिस स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, नूह के मोनू मानेसर व उसके बजरंग दल से जुड़े सातों पर कई सोगों की जान लेने का आरोप है. उसने कुछ दिन पहले वीडियो वायरल किया था और उसने खुले तौर पर चुनौती दी थी कि वह यात्रा के दौरान मेवात में रहेगा, जिस पर उनके के लोगों ने भी पलटवार किया था. क्षेत्र का माहौल पहले से ही गर्म था बताया जा रहा है कि कुछ भीड़ ने बोनू मानेसर और उसके साथियों को शोभायात्रा के दौरान देख लिया. इसके बाद नूह शहर के पास
गुरुग्राम- अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर

जमकर बबाल जमकर हुआ बवाल के दौरान गोलीबारी से लेकर आगजनी की घटना हुई. कई सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ गई. कुछ निजी वाहनों की भी भीड़ ने निशाना बनाया. कुल मिलाकर इस मामले को कंट्रोल करने के लिए तकरीबन 1000 जबान मैदान में उतार दिए गए. पुलिस ने भी मामले को शांत करने के लिए फायरिंग की. हालात तनावपूर्ण है और कई जगह ट घटनाओं की खबर सामने आ रही है. घटना के बाद कोल मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा नूंह शहर पूरी तरह से सुनसान है. इस घटना के बाद ज्वार बाजार बंद हो चुका है और लोग अपने घर जा चुके हैं, विवाद बढ़ने के बाद पुरे शहर का मार्केट बंद हो गया है. सबसे पहले तिरंगा पार्क के आसपास के इलाके की दुकानें बंद हुई. उसके बाद देखते ही देखते नूह सिटी के मेन मार्केट के अलावा नया बाजार गली बाजार और होटल बक्स समेत शहर के दूसरे मार्केट भी दुकानदारों ने बंद कर दिए तनाव को देखते हुए लोगों को घरों में रहने की हिदायद दी जा रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments