हाथरस। अलीगढ़ रोड़, हाथरस पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ0प्र0 (पंजी०) के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल के हाथरस आगमन पर हाथरस जिला इकाई द्वारा भव्य स्वागत किया गया। लोकेश कुमार अग्रवाल द्वारा सुनील अग्रवाल को नगर अध्यक्ष तथा चन्द्र प्रकाश अग्रवाल को नगर महामन्त्री, हाथरस मनोनीत किया गया तथा विश्वास व्यक्त किया कि सुनील व चन्द्रप्रकाश की जोड़ी राधेश्याम अग्रवाल के नेतृत्व में हाथरस के व्यापारियों के सम्मान व हितों की रक्षा करने में कामयाब होंगे। सासनी के अध्यक्ष के रूप मे प्रवीण वार्ष्णेय, चैयरमेन आशीष गुप्ता, मनोनीत किये मुरसान से नगर महामंत्री के रूप मे नितिन अग्रवाल की घोसणा की गया। प्रदेश अध्यक्ष पूरे प्रदेश व्यापारियों की समस्याओं को एकत्र कर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार के सम्मुख प्रस्तुत कर समस्याओं के निस्तारण का प्रयास करने व संगठन को दुरूस्त करनेके लिए पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। अग्रवाल ने बताया कि 7 अगस्त 2023 दिन सोमवार को व्यापार मण्डल की प्रान्तीय कार्य समिति की बैठक विराट वैकेट लॉन, बुलन्दशहर में सम्पन्न होगी, जिसमें पूरे प्रदेश के व्यापारी नेता सम्मिलित होंगे। प्रान्तीय कार्य समिति की बैठक में व्यापार मण्डल के विस्तार, व्यापारी सेना के गठन व जी.एस.टी., फूड एक्ट, मण्डी समिति, मापतोल विभाग व अन्य सरकारी विभागों से आ रही व्यापारियों को कठिनाईयों से संघर्ष करने के लिए आन्दोलन की रणनीति तय की जाएगी।
सुनील को नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी, चन्द्र प्रकाश बने नगर महामंत्री
RELATED ARTICLES