नोएडा -3 अगस्त। नोएडा तक प्रेम में पड़कर पहुंचने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की पॉलिटिक्स में एंट्री के भी कयास लगाए जाने लगे हैं। भाजपा ही सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने इस संबंध में बड़े संकेत दिए हैं। पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ सीमा ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव पहुंची है। चार साल पहले 2019 में पबजी गेम के जरिए रबूपुरा के सचिन मीणा और पाकिस्तान के करांची की रहने वाली सीमा हैदर एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदली। इसके बाद सीमा पाकिस्तान से यूएई होते हुए नेपाल पहुंची। वहां से बस के जरिए ग्रेटर नोएडा के
रबूपुरा तक पहुंच गई। पिछले दिनों उसको लेकर लगातार चर्चा का माहौल गरमाया रहा है। उसके आईएसआई से संबंधों की जांच एजेंसियों की ओर से की गई । हालांकि, एजेंसियों को अब तक इस संबंध में कोई सबूत हाथ नहीं लगा है। सचिन के साथ शादी रचा लेने वाली सीमा को लेकर अब कई प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं।
सीमा हैदर की अब राजनीति में होगी एंट्री !
RELATED ARTICLES