Friday, February 7, 2025
spot_img
Homeहाथरससासनी में हुई हत्या का खुलासा, दो हत्यारे गिरफ्तार

सासनी में हुई हत्या का खुलासा, दो हत्यारे गिरफ्तार

हाथरस। थाना सासनी पुलिस व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना सासनी क्षेत्रान्तर्गत हुईं सनसनीखेज हत्या की घटना का खुलासा शनिवार को कर दिया गयाघटना में शामिल दो हत्याभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक रिवाल्वर 32बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 32बोर एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक अगस्त को रवेन्द्र सिंह पुत्र डिप्टी सिंह निवासी खिटौली कटेलिया थाना सासनी जनपद
हाथरस द्वारा थाना सासनी पर सूचना दी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खिटौली मे उसके पिता डिप्टी सिंह पुत्र चंद्रसेन निवासी खिटौली थाना सासनी अपने गांव से खेतों की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दो है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना सासनी पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण
हफायर आर्म इन्जरीह का होना पाया गया। उक्त घटना में पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा स्वयं तथा डॉग व फॉरेन्सिक टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण
किया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस अशोक कुमार के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया तथा स्वॉट टीम को भी लगाया गया था। उक्त सनसनीखेज घटना में प्रारम्भिक जाँच से किसी पेशेवर
अपराधी द्वारा घटना कारित करना प्रतीत हुआ। घटना में प्रकाश में आये दो आरोपी लोकेश व कन्हैया को इगलास रोड से गिरफ्तार कर लिया गया, इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 रिवाल्वर 32 बोर, 4 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक डोलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। इसी योजना के अनुसार अभियुक्त विष्णु व लोकेश एवं कन्हैया के साथ मिलकर दिनांक 01 अगस्त को डिप्टी सिंह की गोली मारकर हत्या की थी। घटना में कुल 04 आरोपी प्रकाश में आये थे, जिनमे से आरोपी लोकेश पुत्र मान सिंह निवासी प्रेमनगर सोएल खेड़ा
अशोका टाकीज के पास कोतवाली हाथरस व कन्हैया पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी प्रेम नगर सीएल खेडा अशोका टाकीज के पास मन्दिर वाली गली कोतवाली हाथरस को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। तथा आरोपी प्रमोद पूर्व से जेल में है, जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी विष्णु की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्त प्रमोद व विष्णु उपरोक्त पूर्व में जेल जा चुके है, आरोपी प्रमोद के विरुद्ध जनपद हाथरस, अलीगढ़ व आगरा में हत्या, लूट व गैंगस्टर आदि के अभियोग पंजीकृत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments