hathras सासनी के पास ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर और हुआ फरार
हाथरस में आज आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सासनी कस्बे के निकट एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव अललेपुर निवासी 45 वर्षीय शेर मोहम्मद पुत्र लियाकत पाइपलाइन डालने का काम करता था। आज सुबह में बाइक से अपने गांव से इसी काम से खुर्जा जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कस्बा सासनी के निकट उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में शेर मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर भीड़ लग गई और कोतवाली सासनी पुलिस भी वहां आ गई।
सासनी कोतवालीपुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उसने अपने पीछे अन्य परिजनों के अलावा आठ बच्चों को बिलखते छोड़ा है। सूचना मिलने पर उसके परिवार के लोग भी पोस्टमार्टम गृह आ गए। इधर, उसके गांव में मातम छा गया। घटना के बाद उसके घर पर कोहराम मच गया।