सासनी। गांव कौमरी में समर सिबल ठीक करते वक्त समरसिबल में करंट दौड जाने के कारण काम कर रहे मिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव जलालपुर निवासी किशन लाल पुत्र गुलाब सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष गांव कौमरी में ग्रामीण के यहां समरसिबल ठीक करने गया था। बताते है। कि समरसिवल जमीन से खींचते वक्त उसमें लगे बिजली के तार नहीं निकाले । जिससे समरसिवल में करंट दौड गया और उसकी चपेट में आकर किशन लाल की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्रित हो गये। आनन-फानन में मृतक के परिजनों को सूचना दी। खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस भी गांव कौमरी पहुंच गयी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं समाचार लिखे जाने तक घटना की कोतवाली में कोई शिकायत नहीं की गई थी।