हाथरस। सासनी क्षेत्र में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर रविवार की रात्रि में ग्राम बरसे के निकट सड़क पार कर रहे एक 70 वर्षीय वृद्व किसान को स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार और वृद्व गंभीर रूप से घायल हो गए । उपचार के दौरान घायल वृद्व की मौत हो गई।
दुर्घटना में स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहां वृद्व किसान को मृत घोषित कर दिया गया।
रविवार की रात्रि 8:30 बजे के लगभग आगरा अलीगढ़ हाईवे स्थित ग्राम बरसे के निकट 70 वर्षीय राजपाल सिंह पुत्र मुरलीधर निवासी गांव बरसे पैदल सड़क पार कर रहे थे। तभी स्कूटी सवार ने राजपाल में टक्कर मार दी
जिससे स्कूटी सवार और राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूटी सवार सासनी की ओर से हाथरस आ रहा था। घायल को देख मौके पर ग्रामीण और राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहां उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी जब परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। गांव में भी मातम छा गया। अन्य की लोग भी जिला अस्पताल आ गए। पुलिस ने देर रात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।