शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार शख्स की सड़क हादसे में मौत।
यूपी के हाथरस जिले में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे बाइक सवार शख्स को कैंटर गाड़ी ने टक्कर मार दी। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।एक्सीडेंट को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई।लोगो ने एक्सीडेंट की सूचना इलाका पुलिस को दे दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। आपको बता दे की कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर रोड पर गांव इमलिया का पास पिंकू पुत्र ओमप्रकाश निवासी बिशनीपुर थाना जलेसर जिला एटा को कैंटर गाड़ी ने टक्कर मार दी।जिसमे बाइक सवार शख्स की मौके पर मौत हो गई। परिजनो की जानकारी के अनुसार मृतक शख्स पिंकू बाइक पर सवार होकर हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खातीखाना स्थित खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था।तभी गांव नगला इमलिया के पास कैंटर ने टक्कर मारी दी।इस हादसे में बाइक सवार पिंकू की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया,और घटना में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।