आगरा। आठ महिने में ही लव मैरिज का खौफनाक अंत हो गया। पति-पत्नी के बीच गृह क्लेश के चलते पति ने मध्य रात्रि को चाकू से गला रेत कर पत्नी की हत्या कर दी, इसके बाद पति खुद थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी कि उसने पत्नी की हत्या की है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास बस्ती के लोगों से पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना शाहगंज क्षेत्र के प्रकाश नगर निवासी प्रवीन के नैना नामक युवती से गहरी दोस्ती थी, दोस्ती प्यार में बदल गई फिर दोनों ने अरेंज मैरिज कर ली। विगत आठ माह पूर्व दोनों ने विवाह किया था। शुरू में
सबकुछ ठीकठाक था, किन्तु इसके बाद पति-पत्नी के बीच
किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहा इससे घर का
माहौल बिगड गया। दोनों लोग डिप्रेशन में चले गए, मंगलवार को दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिससे प्रवीन भारी गुस्से में था, मध्य रात्रि को प्रवीन ने गुस्से में नैना का गला दबाकर इहलीला समाप्त कर दी। पत्नी की हत्या के बाद प्रवीन थाने पहुंचा, उसने पुलिस को बताया कि पत्नी हत्या कर थाने पहुंचा है। प्रवीन को सुन पुलिस अवाक रह गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोग से जानकारी ली, शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मायके वाले मौके पर पहुंचे। बेटी की मौत से परिजन दुखी थी। पुलिस ने बताया कि प्रवीन जूता कारीगर है, पति-पत्नी कीउम्र 22–23 साल है
शर्ट, हाथ में नीला बैंड व ग्रे कलर का लोअर पहने हुए था । जीआरपी द्वारा शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा शव की शिनाख्त न होने के कारण शव को थाना पुलिस द्वारा लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया उसके उपरांत जीआरपी पुलिस द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से शव के अंतिम संस्कार के लिए अनुरोध किया गया समाजसेवियों द्वारा शव का हिंदू रीति रिवाज दाहसंस्कार अंतिम संस्कार में प्रवीन वार्ष्णेय, सुनीत आर्या, आयोग दीपक, बंटी भाई कपड़े वाले, रोमी ठाकुर, केशवलाल अरोड़ा, राघव, हेड कांस्टेबल चंद्रकेश, हेड कांस्टेबल अल्केश कुमार मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES