सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न छात्र-छात्राएं स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर नहीं जायेंगे स्कूल
हाथरस। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अर्चना ने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा यातायात संबंधी दिये गये आदेशों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों यातायात नियमों का पालन कराने एवं अपने कर्तव्यो का गम्भीरता पूर्वक निर्वहन करें, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लागाया जा सके। उन्होंने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों से कहा कि आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें जिससे कि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी छात्र / छात्राऐं मोटरसाईकिल का संचालन कर स्वयं विद्यालय नहीं आयेगें। उन्होंने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को स्कूली वाहनों के फिटनेश प्रमाण पत्रों की जाँच कराने एवं निर्धारित मानकों को पूरा करने के उपरांत ही संचालन कराने के निर्देश दिए। सुनिश्चित करें कि स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को न बिठाया जाये। समय-समय पर स्कूल एवं कालेजों में सडक सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराने एवं अनाधिकृत वाहनो पर यात्रा न करने हेतु जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने हेतु प्राप्त कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सीय सहायता के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 108 एम्बुलेंस व अन्य एम्बुलेंस की स्थिति को अपडेट रखें तथा दुर्घटना स्थल पर समय से पहुँचे जिससे कि घायल व्यक्ति को समय से उपचार मिल सके।