*प्रेस नोट*
*“मिशन शक्ति” फेज 04 अभियान के तहत एक दिन की क्षेत्राधिकारी सादाबाद के रूप में कु0 गुंजन, उनकी सहायक कु0 हिमानी चौधरी तथा उपजिलाधिकारी सादाबाद के रूप में कु0 अनमोल द्वारा पुलिस/प्रशासनिक कार्यो की जानकारी कर आमजन की समस्याओं को सुना गया ।*
अवगत कराना है कि आज दिनांक 26.10.2023 को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान के चतुर्थ फेज के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में विवेकानंद पब्लिक स्कूल सादाबाद की कक्षा 12 वीं0 की छात्रा कु0 गुंजन को एक दिन की क्षेत्राधिकारी सादाबाद एवं कु0 हिमानी चौधरी को उनकी सहायक तथा कु0 अनमोल को एक दिन की उपजिलाधिकारी सादाबाद बनाया गया । जिनके द्वारा कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी गई और संज्ञान लेते हुए समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
“मिशन शक्ति” अभियान से महिलाओं/बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की भावना जागृत/सुदृढ़ करने के लिये विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रयास किये जा रहे है । छात्राओं को एक दिन की क्षेत्राधिकारी सादाबाद, उनकी सहायक व उपजिलाधिकारी सादाबाद के पदेन दायित्व सौंपने का उद्देश्य छात्राओं/बालिकाओं को पुलिस/प्रशासन द्वारा किये जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध में जागरुक करना, उनमे नेतृत्व क्षमता का विकास करना और पुलिस/प्रशासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु किये जाने वाले कार्यो/प्रयासों के बारे में अवगत कराना तथा पुलिस/प्रशासन के प्रति विश्वास की भावना प्रबल करना है ।