एक गर्भवती महिला ने पुलिस को दी सूचना
हाथरस। महिला जिला अस्पताल में सोमवार को अल्ट्रासाउंड के नाम पर गर्भवती महिलाओं से सुविधा शुल्क मांगा गया। इसे लेकर वहां हंगामा हो गया और मरीजों के तीमारदार कर्मचारियों और चिकित्सक पर भड़क गए। इस पर वहां नोकझोंक हो गई। इसकी जानकारी कुछ लोगों ने पुलिस को दे दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले को शांत कराया।की महिला अस्पताल सीएमएस का कहना है कि चिकित्सक द्वारा एक महिला मरीज से अभद्रता की शिकायत उनके पास आई है। किसी तरह की कोई वसूली की शिकायत नहीं आई है। सरकारी अस्पतालों में अक्सर चिकित्सा सुविधा के नाम पर सुविधा शुल्क की वसूली के मामले सामने आते हैं। सोमवार को भी जिला महिला
के नाम पर दो-दो सौ रुपए मांगे गए। इस पर कुछ मरीज भड़क गए। उन्होंने अल्ट्रासाउंड के नाम पर रुपए देने से मना कर दिया। इसकी शिकायत सीएमओ के
अलावा पुलिस से भी कर दी। मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी वहां आ गई और मामले को लेकर पूछताछ की। पुलिस ने घटना को शांत करायाच
कित्सक से मांगा है स्पष्टीकरणचिकित्सक से मांगा है स्पष्टीकरण
इस मामले में महिला जिला अस्पताल की सीएमएस डा. शैली सिंह का कहना है कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि अल्ट्रासाउंड कर रहे चिकित्सक ने एक महिला मरीज से अभद्रता की है। इसकी शिकायत सीएमओ तक पहुंची है। उन्होंने चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा है। चिकित्सक का स्पष्टीकरण मिलने के बाद वह अपनी रिपोर्ट सीएमओ को देंगी।