हादसे के बाद क्षतिग्रस्त गिरी दीवार, वृद्ध की मौत पर विलाप करती महिलाये
हाथरस। मथुरा रोड पर एक लकड़ी की टाल की दीवार भरभरा कर गिर गई। इसके मलबे में दबकर एक वृद्व गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया । उसने इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद उसके घर पर मातम पसर गया। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
स्थानीय मथुरा रोड पर सोबरन सिंह की लकड़ी की टाल है । यह टाल लंबे समय से बंद पड़ी है। रविवार की रात्रि में सोवरन सिंह वहां नीचे सोए थे। इसी दौरान रात्रि में इसकी दीवार भरभरा कर गिर गई। इसके नीचे दबकर 70 वर्षीय सोवरन सिंह
निवासी रमनपुर थाना हाथरस गेट गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही लोगों को पता चला वैसे ही दीवार का मलबा हटाकर उन्हें इलाज के लिए बागला अस्पताल लाया गया। रात्रि में इस दौरान वहां काफी भीड़ लग गई। जिला अस्पताल में उनको इलाज भी दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोवरन सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर, हसायन थाना क्षेत्र के गांव बपंडई में भी एक मकान की छत गिर गई । इसके मलबे के नीचे दब कर मकान का की सामान क्षतिग्रस्त हो गया । पीड़ितों ने क्षतिपूर्ति की मांग प्रशासन से की है।