सासनी। गांव गड़उआ में करीब 6 वषीय बालक की बिजली पंखा से निकल रहे करंट की चपेट मे आने से उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे बालक के परिजनों में कोहराम मच गया ।
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव गड़उआ निवासी अजय का बेटा करन अपने ही घर पर खेल रहा था। उधर आंगन में तूफानी पंखा चल रहा था। बताते
हैं कि किसी प्रकार करन का हाथ पंखे से लग गया और वह पंखे में आ रहे बिजली करंट की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया। तभी परिजनों को इसकी जानक. री हुई तो परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सको ने उसे अलीगढ रेफर कर दिया। जहां चिकित्सको ने करन को मृत घोषित कर दिया। करन की मौत से परिजनों में को. हराम मच गया मोहल्ले में मातम छा गया। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।