Friday, February 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबंगाल चुनाव में मतदान के दौरान 13 की मौत

बंगाल चुनाव में मतदान के दौरान 13 की मौत

कोलकाता, ८ जुलाई। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज एक तरफ मतदान हो रहा है तो दूसरी तरफ हिंसा का दौर भी जारीहै. बीते चौबीस घंटे से भी कम समय में 13 लोगों की मौत हो गई है जिसमें टीएमसी, बीजेपी और सीपीएम के कार्यकर्ता शामिल हैं. राज्य से चुनाव
के दौरान जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो हैरान करने वाली हैं और सिस्टम पर भी कई सवाल खड़े करती हैं कहीं पर बैलेट पेपर औरबैलेट बॉक्स जलाए जा रहे हैं जो कहीं पर वोटरों को भगाया जा रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि यह चुनाव केंद्रीय बलों की निगरानी में हो रहा है और उसके बावजूद भी हिंसा थम नहीं रही है. राज्य की 63,228 ग्राम पंचायत सीटों पर साठ हजार से अधिक केंद्रीय जवान तैनात है. कई जगहों पर आगजनी, हिंसा, गोलाबारी और बमबारी की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं. कूचबिहार में मतदान केंद्र में सामान छीनकर आग लगा दी गई।

उत्तर 24 परगना में पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि
मैं सुबह से ही मैदान में हूं लोगों ने मुझसे अनुरोध किया, रास्ते में | मेरा काफिला रोका। उन्होंने मुझे आसपास हो रही हत्याओं के बारे में बताया, गुंडों द्वारा उन्हें मतदान केंद्रों पर नहीं जाने देने के बारे में बताया इससे हम सभी को चिंता होनी चाहिए. यह लोकतंत्र के लिए सबसे पवित्र दिन है चुनाव मतपत्रों से होना चाहिए और गोलियों से नहीं। इस पंचायत चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव का | सेमीफाइनल माना जा रहा है लेकिन आज जो तस्वीरें बंगाल से आ रही हैं वो डरावनी है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां हिंसा करने की पूरी आजादी दी गई। केंद्रीय बल की मौजूदगी के बावजूद हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी नेताओं पर हमले का आरोप लगाया है. वहीं टीएमसी बीजेपी और सीपीएम पर आरोप लगा रही है। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में जो हो रहा है वो 90 के दशक में बिहार में होता था. वहीं टीएमसी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि केंद्रीय बलों की तैनाती के बावजूद इतने बड़े पैमाने पर हिंसा क्यों हो रही है ?

मालदा के रतुआ चांदमोनी इलाके में देशी बमों से लगातार हमले किए जा रहा है. कथित तौर पर कांग्रेस नेता नजीर अली के नेतृत्व में बदमाशों ने वोट डालने गए मतदाताओं पर हमला कर दिया. घटना में मेजारुल हक नामक युवक घायल हो गया. उसके पूरे शरीर पर जख्म हैं, उसे मालदा मेडिकल लाया जा रहा है. ग्रामीणों का दावा है कि बूथ पर केंद्रीय बल नहीं थे. पुलिस घटनास्थल पर जा रही है.

उत्तर 24 परगना के 271 जेडएनडी 272 नंबर पर उपद्रवियों ने मतपत्र और मतपेटियां छीन लीं. जांगड़ा हटयारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत बूथ 2 पर मतदान अधिकारियों का कहना है कि उन्हें डर लग रहा है. राज्य में भर में वोटिंग से पहले हिंसा का दौर जारी है. पंचायत चुनाव खून से रंगा नजर आ रहा है. मालदा जिले में भारी बम विस्फोट की खबर है बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाए हैं बीजेपी का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके उम्मीदवारों को निशाना बनाया है. गांवों में देसी बम के गोले चलाए जाने के विजुअल भी सामने आए हैं. वहीं मुर्शिदाबाद में समसेरगंज में एक टीएमसी कार्यकर्ता को गोली मार दी गई. घटना शुलीतला इलाके में बूथ नंबर 16 की है. घायल कार्यकर्ता को तुरंत अनुपनगर ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. दूसरी तरफ हुगली के आरामबाग में निर्दलीय | उम्मीदवार जहांआरा बेगम के एजेंट को कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गोली मार दी है. घटना अरंडी ग्राम पंचायत के सतमासा 273 बूथ की है. हमले से इलाके में बड़े स्तर पर तनाव फैल गया. कूचबिहार में एक पोलिंग बूथ पर बम फेंके गए और गोलीबारी की गई है. मतदान से पहले हुगली के फुफूंरा शरीफ में हिंसा की बड़ी | घटना सामने आई जहां देर रात को जंगीपाड़ा ब्लॉक के आईएसएफ अध्यक्ष अबू आमिर सिद्दीकी का सिर फोड़ दिया गया. आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर है. वहीं कूचबिहार में कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी अंसार अली के चाचा और सीपीआईएम कार्यकर्ता हफीजुर रहमान ( रफीक ) को गोली मार दी गई. घटना कूचबिहार जिले के महेश्वर ग्राम पंचायत ओकराबाड़ी की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments