*पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा “सड़क सुरक्षा माह-2023” के तहत जनपद हाथरस के शहर क्षेत्र में यातायात संबंधी नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।*
आज दिनांक 29.11.2023 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा “सड़क सुरक्षा माह-2023” के तहत जनपद हाथरस के शहर क्षेत्र में यातायात संबंधी नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई बाइक रैली को पुलिस लाइन हाथरस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी यातायात हाथरस, प्रभारी थाना कोतवाली नगर, प्रभारी थाना हाथरस गेट, प्रभारी महिला थाना आदि अधिकारी तथा यातायात पुलिसकर्मी व सर्किल नगर क्षेत्र के थानों के पुलिसकर्मी मौजदू रहें । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि छोटी-छोटी असावधानियों जैसे- वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट ना लगाने, शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन को निर्धारित गति से अधिक गति में चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने आदि से बडी-बडी घटनाएं हो जाती है । जिसके दृष्टिगत सडक सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात रैली निकाली गई है । पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में यातायात जन जागरूकता बाइक रैली पुलिस लाइन हाथऱस से प्रारंभ होकर सासनी गेट चौराहा, तालाब चौराहा, मधुगढी फाटक, बांसमंडी, कोतवाली नगर ओबर ब्रिज से होते हुए गाँधी तिराहा, थाना हाथरस गेट की चौकी औद्योगिक नगर क्षेत्र से होते हुए वापस गाँधी तिराहा पर समाप्त हुई ।
बाइक रैली के दौरान आम जनमानस को यातायात संबंधी नियमो के बारे में जानकारी दी गयी, जिससे जनपदवासी इन बताई गई सावधानियों पर अमल कर उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सके तथा अपने आप एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रख सकें । यातायात नियमों के पालन के संबंध में बाइक रैली के दौरान आम जनमानस से अपील में बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय कभी भी तीन सवारी न बैठाये, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय चालक तथा अगली सीट पर बैठने वाला व्यक्ति सीट बेल्ट अवश्य लगाये, बिना नम्बर के वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात न करें, निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन न चलाये, शराब पीकर वाहन कभी न चलाये । यातायात नियमों का पालन करके अपने आपको एवं अपनो को सुरक्षित रखे ।