हाथरस। बता दें आज पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारीगण, अभियोजन अधिकारी, कोर्ट मोहर्रिर एवं मॉनिटरिंग सेल में नियुक्त अधि. /कर्म. गण के साथ न्यायालय में प्रचलित वादों व पैरवी हेतु चिन्हित अभियोगो की प्रभावी पैरवी के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी का आ रोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ डा. आनंद कुमार, क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर, सहायक अभियोजन
अधिकारी सतेन्द्र सिंह, समस्त थानों के कोर्ट मोहर्रिर आदि अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे । इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद / गैरजनपद से सम्बन्धित न्यायालय द्वारा जारी की गई आदेशिकाओं की तामील एवं सजा / रिहा तथा विगत माह में न्यायालय में उपस्थित कराये गए गवाहों के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्या, लूट, बलात्कार, पॉस्को व अन्य महिला सम्बन्धी अपराध एवं अन्य गम्भीर अपराधो के अभियोगो में आरोप पत्रो को शीघ्रता से अल्प अवधि में प्राथमिकता के न्यायालय में उपस्थित कराये गए गवाहों के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्या, लूट, बलात्कार, पॉस्को व अन्य महिला सम्बन्धी अपराध एवं अन्य गम्भीर अपराधो के अभियोगो में आरोप पत्रो को शीघ्रता से अल्प अवधि में प्राथमिकता के
रोजनामचा आम मे प्रविष्टि अंकित कराएंगे तथा सभी क्षेत्राधिकारीयों को निर्दिष्ट किया गया कि थाने पर बने प्रोसेस रजिस्टर को समय से चैक करेगें महिला सम्बन्धी अपराध तथा चिन्हित अभियोगो के मुकदमों से सम्बन्धित गवाहो को ज्यादा से ज्यादा नोटिस निर्गत कर जल्द से जल्द गवाही हेतु
न्यायालय उपस्थित कराये, जिससे शीघ्र विचारण की कार्यवाही पूर्ण कर ज्यादा से ज्यादा अभियुक्तो को सजा कराई जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने पैरोकारों को न्यायालय से प्रतिदिन सजा हुए। अभियुक्तों का विवरण मानीटरिंग = सेल को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए हैं।