हाथरस 07 दिसम्बर। हाथरस के पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय का तबादला कर दिया गया है। कल देर रात कई आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। गाजियाबाद में डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल को हाथरस का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं हाथरस के एसपी देवेश कुमार पांडेय को 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद का सेनानायक बनाया गया है।
हमारा हाथरस से हुई बातचीत में 2017 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। गाजियाबाद के तेजतर्रार डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल मूलरूप से लखनऊ के अलीगंज के रहने वाले हैं। उनके पिता प्रवीण अग्रवाल का लखनऊ में ही व्यवसाय है । निपुण की प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा लखनऊ से हुई इसके बाद उन्होंने नोएडा के एक कालेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई की। वर्ष 2017 में वह आइपीएस अधिकारी बने। उनकी पहली तैनाती अंडर ट्रेनी एएसपी अलीगढ़ के रूप में हुई। तमाम ट्रेनिग करने के बाद एएसपी अयोध्या बने। यहां राम मंदिर के फैसले, दीपोत्सव, भूमि पूजन, पंचकोसी व 14 कोसी परिक्रमा को उन्होंने अपने कार्यकाल में देखा और इन सभी आयोजनों को सफलता पूर्वक संपन्न कराया। इसके बाद उन्हें एसपी ग्रामीण शहाजहांपुर फिर 15 जनवरी 2021 को गाजियाबाद का एसपी सिटी बनाया गया। निपुण विदेशी व पुराने सिक्के व डाक टिकट एकत्र करने के शौकीन हैं। वह पूर्व में बड़ी संख्या में सिक्के व डाक टिकट एकत्र कर चुके हैं। हमारा हाथरस को निपुण अग्रवाल ने बताया कि वह जल्दी ही हाथरस में कार्यभार संभालेंगे।