खाद्य विभाग ने लिया सैम्पल
हाथरस। शहर के एक नामचीन मिठाई विक्रेता चिंटू हलवाई के यहां रविवार की सुबह नाश्ते में रायते में मरी हुई छिपकली निकली। इससे वहां खलबली मच गई। नाश्ता कर रहे कहीं लोगों को उवकाई आने लगी। एक व्यक्ति की हालत ज्यादा बिगड़ गई और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। शहर के अलीगढ़ रोड पर लेबर कालोनी में नामचीन मिठाई विक्रेता चिंटू हलवाई की दुकान है। उसके यहां रोजाना की तरह लोग सुबह नाश्ता भी कर रहे थे। रविवार की सुबह जब इस दुकान का एक कर्मचारी लोगों को नाश्ता पर उस था। तो रायते में मरी हुई छिपकली मिली। यह देखकर दुकान पर नाश्ता कर रहे लोगों को उबकाई आने लगी।
कुछ लोगों को उल्टी की शिकायत हुई। यह लोग तो वहीं से चले गए, लेकिन नाश्ता कर रहे रामलीला मैदान गोपाल मार्केट निवासी निवासी गौरव अग्रवाल की हालत ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए बागला जिला
अस्पताल दाखिल कराया गया। उनकी पत्नी का कहना था कि उनके पति हलवाई की दुकान पर नाश्ता कर रहे थे। रायते में छिपकली थी। मुंह के पास तक चली आई थी। यदि मुंह के अंदर चली जाती तो क्या होता। वही सूचना पर खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये नाश्ता की दुकान पर पहुचकर खान पीने पदार्थो की सैम्पिल की गई। जिसमें अधिकारियों ने बताया गया कि उक्त दुकान से सैम्पिल लेकर उसे लैंब के लिये भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।