थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अप्रिय घटना की फिराक में दाऊजी मेले में घूमते हुये एक आरोपी को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक खाली मैंगजीन बरामद ।
दिनांक 05.10.2023 को पुलिस अधीक्षक हाथरस के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दाऊ जी मेला में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में घूमते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। । जिसके कब्जे/निशादेही से 01 अवैध पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक खाली मैंगजीन बरामद हुए है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त- ललित पुत्र रामकुमार निवासी बसुन्धरा कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ।