उत्तर प्रदेश हाथरस
चलते ट्रक में लगी भीषण आग चालक-परिचालक ने कूद कर बचाई जान,
हाथरस। आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सासनी से आगे मध्य रात्रि में एक चलते ट्रक में भीषण आग लग गई।
चालक परिचालक दोनों ने ट्रक से नीचे कूद कर अपनी जान बचाई।
आग लगने से आवागमन रुक गया।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई
और फिर फायर स्टेशन से तीन दमकल बुला ली गई।
इन दमकलों ने थोड़ी देर में आग पर काबू पालिया गया
कुछ देर यातायात भी अवरुद्ध रहा।
कल रात में एक ट्रक बिजनौर के नगीना से जब आगरा की ओर जा रहा था।
अलीगढ़-आगरा नेशनल हाईवे पर सासनी कस्बे से थोड़ा सा आगे कंकाली मंदिर के पास ट्रक में आग लग गई।
ट्रक के अगले हिस्से में आग लगी थी।
लपटें उठती देख चालक परिचालक ट्रक से नीचे कूद गए। माना जा रहा है
कि ट्रक का आयल टैंक फटने से यह आग लगी होगी।
ट्रक में आग लगती देख अन्य वाहन चालकों ने भी अपने वाहन रोक दिए।
इसकी सूचना मिलने पर सासनी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने यातायात को डायवर्ट कराया और उसके बाद वहां दमकलें आ गईं।
करीब तीन दमकलों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया।
ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से जल गया।