उत्तर प्रदेश हाथरस से हुई एक बड़ी बारदात
यहां गुरुवार देर शाम पड़ोसियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
यह हत्या लेनदेन एब पुरानी रंजिस के विवाद को लेकर की गई है।
हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर एसपी निपुण अग्रवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद परिजनों और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने पर वह माने।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस की टीमें तीनों आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
मामला कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव हीरासिंह का है।
यहां के रहने वाला 19 साल का राजीव कुमार पुत्र कुंवरपाल ने पिछले दिनों इंटरमीडिएट का छात्र था।
उसने इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी।
गुरुवार शाम को राजीव को पड़ोस में रहने वाले अभिषेक, सूरज और गौरव घर से बुलाकर गांव बोझिया स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में ले गए।
यहां इन युवकों की राजीव से कहासुनी हो गई।
इसके बाद तीनों ने राजीव को गोली मार दी।
गोली लगते ही राजीव वहीं गिर पड़ा।
गोली मरने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।