*थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में दवाई (Medicine) सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 04 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटे हुए 4350/- रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त अवैध असलाह-कारतूस एवं चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामदः-*
अवगत कराना है कि दिनांक 02.01.2024 को वादी श्याम सिसौदिया पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम दरकई थाना चंदपा जनपद हाथरस द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर सूचना कि वह विकास वार्ष्णेय निवासी लाडपुर के मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन के रुप मे कार्य करता है । दिनांक 02.01.2024 को थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रातंर्गत ग्राम ऐहन व ग्राम गढी खुर्ती के बीच 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उससे दवाई कलेक्शन के वाद प्राप्त 7300/- रुपये छीन लिये है । घटना के सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन को निर्देशित किया गया था तथा एसओजी/सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में आज दिनांक 05.01.2024 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस टीम एवं एसओजी टीम के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टैक्निकल इन्टेलिजेन्स, सीसीटीवी फुटेज व अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से थाना क्षेत्रान्तर्गत दवाई सेल्समैन से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 04 शातिर अभियुक्तों को गंगोली रेलवे ओवर ब्रिज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से लूटे हुए ₹ 4350/- नगद तथा घटना में प्रयुक्त 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं एक मोटरसाईकिल (टीवीएस स्टार स्पोर्ट) बरामद हुए है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त सचिन राना द्वारा पूछताछ में बताया कि वह वादी श्याम सिसौदिया के साथ विकास वार्ष्णेय पुत्र उमेशचन्द्र वार्ष्णेय के मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन का कार्य करता है । उसने अपने ताऊ के लडका अभिषेक पुत्र रामखिलाडी निवासी खेडा परसौली थाना चंदपा व अपने मित्र शिवा उर्फ राजा के कहने पर वादी के साथ लूट की योजना बनाई । योजनानुसार दिनांक 02.01.2024 को अभियुक्तगणों द्वारा ग्राम ऐहन व ग्राम गढी खुर्ती के बीच श्याम सिसौदिया उपरोक्त को तमंचा दिखाकर 7300/- रूपये लूट लिये, जो रूपये मिले थे हम लोगों ने आपस में बांट लिये थे तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल टीवीएस स्टार स्पोर्ट लाल रंग को हम लोगो ने थाना खन्दौली जनपद आगरा से चोरी की थी ।
घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है । पुलिस द्वारा अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1. शिवा पुत्र रोहन सिंह निवासी खेडा परसौली थाना चंदपा जनपद हाथरस ।
2. भावेश पुत्र रोहित चौहान निवासी मांगरू थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
3. सचिन राना पुत्र राजवीर सिंह निवासी खेडा परसौली थाना चंदपा जनपद हाथरस ।
4. सचिन चौहान पुत्र श्यामवीर सिंह चौहान निवासी अन्धपुरा थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
*बरामदगी का विवरण-*
1- 4350/- रूपये नगद ।
2- 02 तमंचा 315 बोर ।
3- 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
4- एक मोटरसाईकिल टीवीएस स्टार स्पोर्ट लाल रंग बिना नंबर प्लेट, चैसिस नंम्बर MD625CK25P3E05124 तथा इंजन नंम्बर AK2EP3204956 ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त शिवा उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 84/23 धारा 379/411 भादवि थाना चंदपा जनपद हाथरस ।
2. मु0अ0सं0 173/23 धारा 25/9 आर्म्स एक्ट थाना चंदपा जनपद हाथरस ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त भावेश उपरोक्त-*
1.मु0अ0सं0 194/22 धारा 120बी/392/411 भादवि थाना चंदपा जनपद हाथरस ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सचिन चौहान उपरोक्त-*
1.मु0अ0सं0 239/23 धारा 25/3 आर्म्स एक्ट थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम-*
1- प्रभारी निरीक्षक श्री नरेश सिंह थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
2- उ0नि0 श्री वीर सिंह थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
3- उ0नि0 श्री मयंक चौधरी प्रभारी एसओजी मय टीम हाथरस ।
4- उ0नि0 श्री अवधेश कुमार थाना एसओजी टीम हाथरस ।
5- है0का0 266 जगदीश सिंह थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
6- है0का0 450 संदीप राघव थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
7- है0का0 191 सचिन कुमार सर्विलांस टीम जनपद हाथरस ।
8- है0का0 782 राजेन्द्र एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
9- का0 464 रिंकू राजौरा एसओजी टीम हाथरस ।
10. का0 365 परविन्द्र रावत एसओजी टीम हाथरस ।
11. का0 503 धर्मेन्द्र एसओजी टीम हाथरस ।
12. का0 398 ललित एसओजी टीम हाथरस ।