Friday, February 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगैंगस्टर अभियुक्त कृष्णा की 60 लाख रूपये अवैध संपत्ति को किया कुर्क

गैंगस्टर अभियुक्त कृष्णा की 60 लाख रूपये अवैध संपत्ति को किया कुर्क

हाथरस। पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में हाथरस पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध कृत्यों, मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत इनमें संलिप्त माफियाओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। क्षेत्रधिकारी सिकन्द्राराऊ व उपजिलाधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रन्तर्गत शातिर गैंगस्टर अपराधी कृष्णा पुत्र हरिओम निवासी मोहल्ला वामनखेडी, मैण्डू थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस के विरूद्व उत्तर प्रदेश गिरोहवन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 के तहत थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस की धारा के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 60 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई है। अभियुक्त कृष्णा द्वारा अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर नशीले पदार्थ का अवैध व्यापार कर तथा जुआ, सटटा से अवैध धन अर्जित कर अपने व अपनी पत्नी एवं मां के नाम से चल अचल सम्पत्तियां बनायी गयी है। जिसमें 02 मकान, 03 खेत, बैंक खाता आदि है जिसको जब्त किया गया है।

अभियुक्त कृष्णा उपरोक्त के विरुद्व पूर्व में अवैध मादक पदार्थों की खरीद, बिक्री, लडाई-झगडा, जान से मारने का प्रयास सम्बन्धी करीब दो दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्त कृष्णा उपरोक्त के विरुद्व थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गई। कृष्णा पुत्र हरिओम व उसकी पत्नी बेबी तथा मां मुन्नी देवी निवासी मोहल्ला वामनखेडी, मेंण्डू थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस की संयुक्त 60,23985 रुपये की चल-अचल सम्पत्ति को जब्त किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments