हाथरस में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात शहर के बीचो-बीच बाजार में बदमाशों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया।
शहर के एक मसाला कारोबारी के घर का कुंडा तोड़कर बदमाश घर में घुस गए
और अलमारियों के ताले दौड़ डाले
बदमाशों ने यहां से लाखों रुपए की नगदी और जेवरात चोरी किए हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई
और मामले को लेकर छानबीन में जुट गई।
शहर के मिर्च मसाला कारोबारी संजय कुमार गामा का शहर के बीचो-बीच बिछुआ गली में मकान है
और उनका एक मकान डिब्बा गली में भी है। कल रात्रि वह और उनके परिवार के लोग अपने डिब्बा गली स्थित मकान में सोने गए थे।
पीछे से बीती रात बंद मकान को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया।
बदमाश मकान के दरवाजे का कुंदा तोड़कर उनके घर
में अंदर प्रवेश कर गए।
इसके बाद बदमाशों ने वहां कई अलमारियों के और संदूक के ताले तोड़े।
बदमाश यहां से 2 लाख रुपए की नगदी और ज्वेलरी ले गए। सुबह संजय कुमार और उनके परिवार के लोगों को जब इस
घटना की जानकारी हुई
तो वह वहां पहुंचे। घर का बाहर मुख्य दरवाजे का का कुंदा टूटा हुआ था और अंदर अलमारियों का पूरा सामान अस्त-व्यस्त था।
इसकी सूचना इन लोगों ने पुलिस को दी तो कोतवाली सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई
और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में जुटी है। बीच शहर में हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त हो गई।
गामा मसाले बालौ के यहां लाखो की चोरी
RELATED ARTICLES