Friday, February 7, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशकडवी सच्चाई माफी चाहूंगा इस पोस्ट को पहले पूरा पढ़ लेना…जो लड़किया...

कडवी सच्चाई माफी चाहूंगा इस पोस्ट को पहले पूरा पढ़ लेना…जो लड़किया कम कपड़े पहनती है, उनके लिये एक पिता की ओर से समर्पित

कडवी सच्चाई माफी चाहूंगा इस पोस्ट को पहले पूरा पढ़ लेना…जो लड़किया कम कपड़े पहनती है, उनके लिये एक पिता की ओर से समर्पित :

एक लड़की- को उसके पिता ने iphone गिफ्ट किया..
दूसरे दिन पिता ने लड़की से पुछा, बेटी iphone मिलने के बाद सबसे पहले तुमने क्या किया..?

लड़की :- मैंने स्क्रेच गार्ड और कवर का आर्डर दिया…

पिता :- तुम्हें ऐसा करने के लिये किसी ने बाध्य किया क्या…?

लड़की :- नहीं किसी ने नहीं

पिता :- तुम्हें ऐसा नही लगता कि तुमने iPhone निर्माता की बेइज्जती की हैं..?

बेटी :- नहीं बल्कि निर्माता ने स्वयं कवर व स्क्रेच गार्ड लगाने के लिये सलाह दी है…

पिता :- अच्छा तब तो iphone खुद ही दिखने मे खराब दिखता होगा, तभी तुमने उसके लिये कवर मंगवाया है..?

लड़की :- नहीं, बल्कि वो खराब ना हो इसीलिये कवर मंगवाया है..

पिता :- कवर लगाने से उसकी सुंदरता में कमी आई क्या..?

लड़की :- नहीं, इसके विपरीत कवर लगाने के बाद iPhone ज्यादा सुंदर दिखता है..

पिता ने बेटी की ओर स्नेह से देखते कहा….बेटी iPhone से भी ज्यादा कीमती और सुंदर तुम्हारा शरीर है और इस घर की और हमारी इज्जत हो तुम,
उसके अंगों को कपड़ों से कवर करने पर उसकी सुंदरता और निखरेगी…

बेटी के पास पिता की इस बात का कोई जवाब नहीं था सिर्फ आँखों में आँसूओं के अलावा..

लड़कियों से नम्र निवेदन- भारतीय संस्कृति, संस्कार ओर अस्मिता को बनाए रखे…

इस पोस्ट पर गाली देने भी आएंगे कुछ लोग और कुछ मुझे अच्छा भी ठहराएंगे…..और कुछ गालियाँ भी देंगे

कुछ गलती हो गई तो माफ कर देना 🚩🙏

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments