उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस में कोतवाली गेट क्षेत्र स्थित मोहल्ला नगला नलगर्जी में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
22 वर्षीय आकांक्षा का शव उनके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई
और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
आकांक्षा की शादी करीब तीन साल पहले नगला अलगर्जी निवासी अखिलेश से हुई थी।
रविवार सुबह आकांक्षा का शव फांसी से लटका हुआ पाया गया,
जिसके बाद उसके मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण ससुराल वालों ने उनकी बहन की हत्या कर दी।
इस दौरान, मृतका के मायके पक्ष और ससुरालीजनों के बीच जमकर मारपीट हुई।
मामला बढ़ता देख पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत किया।
पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है और शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है,
और पुलिस दहेज हत्या के पहलू की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है,
दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी
https://x.com/cp_24_news?t=kbfwmIjRwRzjQDJjkUucaw&s=09
https://www.facebook.com/cp.jadaun?mibextid=ZbWKwL
www.cp24news.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=avpws.com.cp24news